हमारे द्वारा दी जाने वाले सेवाए ___
ShreeDigital
All type online servicess done here
आधार में जन्म तिथि सुधार क्रॉस लिमिट |
आधार में सुधार
> नाम सुधार
> जन्म तिथि
>जेंडर
>घर का पता चेंज के लिए कॉल करें |
रांची सेण्टर के लिए बुक अपॉइंटमेंट|
>> आधार खो गया, बार -बार बनाने पर नहीं बन रहा है सहायता के कॉल करें |
Mobile no- 8863000043, 7543877287
Aadhaar card lost ho gaya.
How To Find Lossed Aadhar Card: आज के समय आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हैं. बगैर इसके आपके अधिकतर काम अधूरे रहते हैं. हर जगह आधार की मांग आपसे की जाएगी. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो निश्चित ही आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही अगर आपका फोन नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दोबारा अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. खो गया आपका आधार कार्ड, अब क्या करें? जानें कैसे दोबारा पा सकते हैं अपना आधार
इसके लिए आपको सबसे पहले आधार की अधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको आधार सेवा टैब में जाकर Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करना होगा. यहां एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी नंबर सबमिट करने को कहा जाएगा. इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को भरकर अपने Mobile number is not Registered पर टिक कर दें. अब आपके सामने नए मोबाइल नंबर को दर्ज करने का विकल्प आएगा. नंबर को दर्ज करते ही आपके फोन पर एक OTP आएगा.
अब इस ओटीपी को आप सबमिट करें औऱ नियम व शर्ते पढ़कर इसे I Agree पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर आपसे 50 रुपये पेमेंट करने का विकल्प आएगा. पेमेंट आप किसी भी तरीके से कर सकते हैं, विकल्प आपको पेज पर दिख जाएंगे. पेमेंट करने के बाद आपको एक रिसिप्ट दी जाएगी, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा. अब दोबारा आधार कार्ड को प्रिंट करके UIDAI द्वारा आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा. बता दें कि यहां जो मोबाइल नंबर आप दर्ज करेंगे, वह आधार में रजिस्टर नहीं होगा. आधार में रजिस्टर करने की प्रक्रिया अलग है.
आधार में मोबाइल नं. अपडेट या लिंक करने का पूरा प्रोसेस |
Aadhaar Card को अपने मोबाइल नंबर के साथ इस तरह करें लिंक, आधार की ऑनलाइन सेवाओं के लिए है बेहद जरूर
वैसे तो आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लिए नामांकन कराते समय ही मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करवा लेना चाहिए। लेकिन अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड करवाना हो, तो कार्डधारक स्थायी नामांकन केंद्र जाकर ऐसा करवा सकते हैं। आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट कराने के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है। आइए जानते हैं कि इसकी क्या प्रक्रिया है।
स्टेप 1. सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाना होगा और 'माय आधार' टैब पर जाकर 'लोकेट एन एनरोलमेंट सेंटर' पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2. अब एक पेज खुलेगा जहां से राज्य, पिन कोड या अपना पता दर्ज कर कार्डधारक अपने निकटतम नामांकन केंद्र का पता प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 3. इसके बाद कार्डधारक को अपने निकटतम नामांकन केंद्र जाना होगा और आधार सुधार फॉर्म भरना होगा।
स्टेप 5. अब कार्डधारक को यह आधार सुधार फॉर्म सबमिट करना होगा और प्रमाणिकरण के लिए अपने बॉयोमेट्रिक्स देने होंगे।
स्टेप 6. इसके बाद कार्डधारक को एक स्लिप दी जाएगी। इस स्लिप में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (Enrolment no) दर्ज होगा।
Book or order Aadhaar Appointment and Aadhaar PVC Smart Card.
आधार कार्ड में अपडेट कराना है नया एड्रेस पर डॉक्यूमेंट नहीं है तो इन तरीकों का कर सकते हैं इस्तेमाल
आधार कार्ड में बिना एड्रेस प्रूफ के अपना नया एड्रेस अपडेट कराना है तो आपको यूआईडीएआई ने कुछ ऑप्शन मुहैया कराए हैं.

बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट ऐसे कराएं
यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग ऑन करने के बाद आपको माई आधार सेक्शन में अपडेट योर आधार का मेन्यू मिल जाएगा. इसी में जाने पर आपको ‘रिक्वेस्ट फॉर आधार वैलिडेशन लेटर’ का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आईडी के साथ कैप्चा कोड डालना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 अंक के ओटीपी या आठ अंक के टीओटीपी को डालने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपको वेरिफायर यानी जो आपके पते को वैरिफाई करेंगे उस परिवार या व्यक्ति का विवरण डालना होगा. इसके तहत जो आपका एड्रेस की वैरिफाई करेंगे उस शख्स का आधार नंबर डालना होगा.
वेरिफाई करने वाले शख्स को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल संख्या पर एक लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करने के साथ ही उसे एक ओटीपी मिलेगा जिसे आधार पोर्टल पर ओटीपी और कैप्चा कोड डालना होगा. वैरिफिकेशन करने के साथ ही आपको एसएमएस के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा जिसके बाद आपको एसआरएन नंबर के साथ लॉगइन करके डिक्लियेरेशन पर टिक करना होगा और सबमिट बटन दबाना होगा.
इसके बाद लोकल लैंग्वेज में एड्रेस को एडिट करते ही सेव बटन पर क्लिक करना पड़ेगा. उसके बाद डिक्लियेरेशन पर टिक करने के बाद सबमिट करें. अब वैरिफाई करने वाले के पते पर पोस्ट के जरिए एक एड्रेस वैलिडेशन लैटर मिलेगा जिसमें एक सीक्रेट कोड हासिल होगा. ये मिलने के बाद आपको यूआईडीएआई के ऑनलाइन एड्रेस अपडेट पोर्टल पर लॉगइन करना है, सीक्रेट कोड के जरिए एड्रेस अपडेट करना है और नए एड्रेस को चेक करने के बाद आखिरी रिक्वेस्ट डालनी होगी. इसके बाद आपको एक यूआरएन मिलेगा जिसके जरिए आपके आवेदन की स्थिति पता लगाई जा सकती है.
Book Appointment.
आधार बनाने या सुधार करने के लिए फ़ोन या व्हट्सअप से न० लगाये |☺
Whatsapp no- 7543877287, 8863000043
Appointment Charge Rs-50/
नोट- अपॉइंटमेंट्स लेटर व्हट्सअप में दिया जायेगा,
Appointment charge Pay Only online
ऑनलाइन बुक करे अपना कीमती समय बचाये | कोरोना के गाईडललाइन का पालन करें|
Aadhaar Update
Shreedigital
हमारे द्वारा दी जाने वाले सेवाए ___ 1- पैन कार्ड संबन्धित सुधार , न्यू पैन कार्ड आवेदन एवं मिनटो मे प्राप्त करे 2- आधार कार्ड बिना किसी दस्...
-
आधार बनाने या सुधार करने के लिए फ़ोन या व्हट्सअप से न० लगाये |☺ Whatsapp no- 7543877287, 8863000043 Appointment Charge Rs-50/ नोट- अपॉइंटम...
-
हमारे द्वारा दी जाने वाले सेवाए ___ 1- पैन कार्ड संबन्धित सुधार , न्यू पैन कार्ड आवेदन एवं मिनटो मे प्राप्त करे 2- आधार कार्ड बिना किसी दस्...
-
How To Find Lossed Aadhar Card: आज के समय आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हैं. बगैर इसके आपके अधिकतर काम अधूरे रहते हैं. हर...